वक़्त को गुजरते वक़्त नहीं लगता ,
आँखों को झपकने का गम नहीं लगता।
आज के काम में तो ध्यान बहुत है ,
उसे COMPLETE करने का अरमान बहुत है ;
पर ये CRICKET MATCH भी न ,
आज देख लेते हैं कल वक़्त बहुत है।
वो SIX और FOUR का ध्यान ,
वो NAVIGATION का ज्ञान ;
आज खुल के COMMENTRY कर लेते है ,
कल CALCULATION को वक़्त बहुत है.।
अचानक से PHONE की RING होती है ,
pick किया तो GIRL FRIEND की माँ कहती है ;
मेरी DAUTER को कल IPHONE दिला देना ,
मैंने सुना है तुमपे पैसे बहुत है।
बस थोड़ी देर की कहानी ही है जो कहनी थी ,
वर्ना इस कहानी को ख़त्म होने में वक़्त नहीं लगता।।
आँखों को झपकने का गम नहीं लगता।
आज के काम में तो ध्यान बहुत है ,
उसे COMPLETE करने का अरमान बहुत है ;
पर ये CRICKET MATCH भी न ,
आज देख लेते हैं कल वक़्त बहुत है।
वो SIX और FOUR का ध्यान ,
वो NAVIGATION का ज्ञान ;
आज खुल के COMMENTRY कर लेते है ,
कल CALCULATION को वक़्त बहुत है.।
अचानक से PHONE की RING होती है ,
pick किया तो GIRL FRIEND की माँ कहती है ;
मेरी DAUTER को कल IPHONE दिला देना ,
मैंने सुना है तुमपे पैसे बहुत है।
बस थोड़ी देर की कहानी ही है जो कहनी थी ,
वर्ना इस कहानी को ख़त्म होने में वक़्त नहीं लगता।।