हमारा किनारा
क्या शाम थी जब बात गुमनाम थी
आँखों में सरारत और दिल में कुछ बात थी
कहने को तो बहोत कुछ था
पर कमबख्त आवाज अनजान थी
वो बात कही नहीं जिसका इंतज़ार था
पर खामोस निगाहों में एक ही सवाल था
कब खामोस नदियाँ में तूफ़ान आएगा
और कब ये दिल हमें समझा पायेगा
कहता है रोज की आज तो बात कह दूंगा
पर बेचारा बस सोच के रह जाता है क़ि
तुम्हारी आँखों में बस जाने को दिल करता है
आवाज तो है पर रुक जाने को दिल करता है
चमकतें हैं सितारें तो ये ख्याल आ जाता है
की तुम्हें इनसे छुपाने को दिल करता हैं
चमकतें हैं सितारें तो ये ख्याल आ जाता है
की तुम्हें इनसे छुपाने को दिल करता हैं
ऐसी ही तो कहानी है इस किनारे की
जो सब कुछ अपने पास रखती है ;
मैं कहता हूँ की चली जा यहाँ से
पर एक ही बात कहती है ,
मुज्मे वो है जो तुम रखना नहीं चाहतें